Jabalpur News: महिला डांसरों के बीच दोनाली बंदूक लहराने वाले युवक गिरफ्तार
Jabalpur News: Youth arrested for waving double-barreled gun among female dancers

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। तिलकोत्सव कार्यक्रम में फिल्मी गाने की धुन पर मंच पर चढकर दोनाली बंदूक लहराने वालों पर बेलखेड़ा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में लेते हुए बंदकें जब्त कर ली हैं। पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम नवीन चरगवां में 4 मई को एक लगुन समारोह आयोजित था। समारोह में बने मंच में हाथ में बंदूक लेकर डांस करते हुए 2 युवकों का वीडियो वायरल हुआ था।
वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच में पाया कि राजाराम पटेल के कार्यक्रम समारोह में ग्राम पावला निवासी विकास लोधी और नारायण लोधी स्टेज में चढ़ गए। दोनों युवक डांस कर रही युवतियों के साथ हाथ में बंदूक लहराते हुए नाचने लगे थे।